CTET Pass Students Good News: सीटेट पास के बाद नहीं मिल रही नौकरी , तो ऐसे कमा सकते हैं 20 से 40 हजार रुपये महीने

CTET Pass Students Good News – Golden Career Options : सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र-छात्रा सीटेट की परीक्षा देते हैं और सीटेट क्वालीफाई करते हैं हालांकि अक्सर यह देखा गया है कि सीटेट पास करने वाले कई सारे अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की संख्या कम होने और कंपटीशन अधिक होने से नौकरी नहीं मिल पाती है , लेकिन सीटेट पास छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी के अलावा अन्य कई ऑप्शन है जहां से अभ्यर्थी अपना कैरियर बना सकते हैं।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी यानी सीटेट पात्रता धारी अभ्यर्थी ( CTET Pass Candidates ) किसी भी प्राइवेट विद्यालय में भी शिक्षक पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं , इसके अलावा कई सारे ऑप्शन है जहां पर जोड़कर अपना कैरियर बना सकते हैं इतना नहीं अच्छा खासा महीने की कमाई भी कर सकते हैं।

सीटेट पास के बाद नहीं मिल रही नौकरी , तो इस तरह कमा सकते हैं हजारों रुपये महीने

  • CTET पास उम्मीदवारों को CBSE से मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में अच्छी नौकरियां मिलती हैं , जहां पर 25 हजार रुपये से 60 हजार रुपये महीने तक वेतन देते हैं और अनुभव बढ़ने पर पैकेज (सैलरी) और भी बेहतर होता जाता है।
  • कोचिंग और ट्यूशन सेक्टर में सीटेट पास युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है , कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ट्यूशन देकर 10,000 से 40,000 रुपये महीना कमाए जा सकते हैं।

CTET Pass Students Career Options – ये हो सकते है शानदार विकल्प

अवसर (Opportunity)मासिक/अन्य आय (Monthly/Other Income)
प्राइवेट स्कूल (Private School)25,000–60,000 रुपये/माह
कोचिंग व ट्यूशन (Coaching & Tuition)10,000–40,000 रुपये (मासिक)
बैच क्लास , 300–700 रुपये/घंटा
एड-टेक जॉब्स (Ed-Tech Jobs) – कंटेंट, वीडियो टीचर, डाउट सॉल्वर30,000–1 लाख रुपये तक
NGO सेक्टर (NGO Sector) – ट्रेनर/फेलो/कोऑर्डिनेटर20,000–50,000 रुपये
स्पेशल एजुकेशन/काउंसलिंग (Special Education/Counseling)25,000–70,000 रुपये तक
सरकारी अवसर (Government Opportunities) – DSSSB, KVS, NVS आदिमौके जारी , क्योंकि CTET वैलिड लाइफटाइम है।

सीटेट पास अभ्यर्थियों शिक्षक बनने के कई विकल्प

अगर आपने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की हुई है तो आप सभी के लिए सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने का शानदार मौका है , समय-समय पर खाली पदों पर सरकारी विभागों की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। सीटेट पास अभ्यर्थियों के लिए नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय आर्मी स्कूल दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ और कई प्रकार के विद्यालयों में नौकरी का अवसर मिलता है , अच्छी बात यह है कि सीटेट की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए है तो अभ्यर्थी कभी भी सरकारी नौकरी यानी शिक्षक बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment